रुद्रपुर ब्लॉक का प्रधान संघ आया डीपीआरओ के समर्थन में

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर ब्लॉक का प्रधान संघ डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी के समर्थन में आ गया है। प्रधानों ने डीपीआरओ को कानूनी कार्यवाही से मुक्त करते हुए उन्हें अपना पक्ष रखने देने की मांग की है। प्रधानों का कहना है कि डीपीआरओ एक साफ छवि के अधिकारी हैं। विगत दिनों कूटरचित तरीके से एक सामान्य ठेकेदार ने उन्हें विजिलेंस में शिकायत कर रिश्वत लेते पकड़वा दिया था। इस संबंध में प्रधानों ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।

सोमवार को मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में प्रधान संघ से जुड़े प्रधानों ने कहा कि डीपीआरओ ईमानदार छवि के अधिकारी रहे हैं। उनके द्वारा ग्राम पंचायतों में सभी कार्यों का संपादन कुशलता और कर्मठतापूर्वक किया है। उन्होंने आज तक किसी भी प्रधान का उत्पीड़न नहीं किया है। पूर्व में हुए निर्वाचन में बेहतर कार्य के चलते जिलाधिकारी ने उन्हें सम्मानित भी किया। पिछले 16 वर्षों से वे जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर हरिद्वार के साथ ही ऊधमसिंह नगर जनपद में कार्यरत रहे हैं। उनकी इस छवि को देखते हुए उन्हें कानूनी कार्यवाही से मुक्त किया जाए और अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाए।

बताते चलें कि विगत दिनों किच्छा के ठेकेदार रिंकू की शिकायत पर हल्द्वानी से आयी विजिलेंस टीम ने डीपीआरओ को रुद्रपुर के एक मॉल की पार्किंग से एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया था। जबकि विजिलेंस की दूसरी टीम ने उनके विकास भवन स्थित उनके आवास से 25.17 लाख रुपये बरामद किये थे। इसके बाद विजिलेंस की टीम उन्हें लेकर हल्द्वानी कार्यालय ले गयी थी। यहां से उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। हालांकि अभी विजिलेंस अभी मामले की जांच में लगी हुई है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपा कांडपाल, पूजा वर्मा, रंजीत कौर, चंद्रकला कोरंगा, तुलसी आशा देवी समेत कई ग्राम प्रधान मौजूद रहे।