Covid-19: कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आईं अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी Jill Biden 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गई हैं। सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जिल में संक्रमण की पुष्टि हुई, लेकिन उनमें सिर्फ हल्के लक्षण उभरे हैं। जिल की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के मुताबिक, जिल में संक्रमण की पुष्टि के बाद राष्ट्रपति बाइडन की भी कोविड-19 जांच की गई, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति की नियमित रूप से जांच की जाएगी और उनमें लक्षणों पर भी नजर रखी जाएगी। संपर्क निदेशक एलिजाबेथ एलेक्जेंडर ने बताया कि जिल बाइडन कुछ दिनों तक डेलावेयर के रेहोबोथ बीच स्थित बाइडन दंपति के आवास में रहेंगी। राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन पिछले साल गर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हुए थे। 

ये भी पढ़ें- फिजी में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी गई 5.7 

संबंधित समाचार