WhatsApp ने बैन किए 72 लाख से ज्यादा अकाउंट्स, जानें बाकी प्लेटफार्म पर कितने यूजर्स हुए बंद
लगभग हर आईटी कंपनी हर महिने मंथली यूजर सेफ्टी रिपोर्ट जारी करती है। इस क्रम में वॉट्सऐप ने भी जुलाई माह की रिपोर्ट जारी की है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने जुलाई में 72 लाख भारतीय अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से बैन किया है।
कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि 1 से 31 जुलाई के बीच उसने 72,28,000 वॉट्सऐप आकउंट पर प्रतिबंध लगाया है जबकि 31,08,000 खातों को बिना किसी शिकायत के पहले ही बैन कर दिया गया था।
बता दें वॉट्सऐप में अगर भारत की बात करे तो इस पर 550 मिलियन एक्टिव यूजर्स है। जुलाई माह में कंपनी को 11,067 शिकायते मिली थी जिन में से कंपनी ने सिर्फ 72 पर एक्शन लिया था।
जानकारी के अनुसार, यूजर सेफ्टी रिपोर्ट ये बताती है कि कंपनी को कितनी शिकायतें मिली हैं। वहीं कंपनी उसने वॉट्सऐप के अलावा जुलाई 2023 में भारत में फेसबुक से 21 मिलियन खराब सामग्री वाले अकाउंट को बंद किया गया। वहीं जुलाई माह में भी इंस्टाग्राम से 5.9 मिलियन खराब सामग्री को भी डिलीट किया गया।
ये भी पढे़ं- रक्षा मंत्री 12 सितंबर को सीमा सड़क संगठन की 90 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
