बरेली: एक ही परिवार के पांच लोगों समेत 163 संक्रमित, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिले में दो और लोगों की मौत हो गई। इसमें एक कैंट निवासी 35 वर्षीय महिला और दूसरा अशोक बिहार के 80 वर्षीय बुजुर्ग हैं। वहीं 163 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक ही …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण का कहर एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। शुक्रवार को जिले में दो और लोगों की मौत हो गई। इसमें एक कैंट निवासी 35 वर्षीय महिला और दूसरा अशोक बिहार के 80 वर्षीय बुजुर्ग हैं। वहीं 163 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं।

यह पूरा परिवार बहेड़ी का रहने वाला है। परिवार में 11 वर्ष का बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा सीएमओ के संक्रमित आने के बाद पूरे कार्यालय को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। डीएम कंट्रोल रूम में तैनात का एक 26 वर्षीय युवक भी संक्रमण का शिकार हो गया है।

जिन इलाकों में संक्रमित पाए गए उनमें नकटिया में चार, कमऊआ खुर्द के तीन, पुराना शहर में दो, लोगों समेत मुंशी नगर, किला जखीरा, बसंत बिहार, सिविल लाइंस, राजेंद्र नगर, सुभाष नगर, मिलिट्री अस्पताल, लाड़पुर, भुर्जी टोला आंवला, निसोई, साकेत नगर, मढ़ीनाथ, शेरगढ़, शास्त्री नगर, सैनिक कॉलोनी, वीर सावरकर नगर, साई रेजीडेंसी, रामपुर गार्डन, कटघर, रिछा, गणेश नगर, गंगाशील, टीचर्स कॉलोनी, रतनपुरी, धनतिया, सीतापुर रोड, सनसिटी, एकता नगर, जनकपुरी, ओल्ड सिटी, आवास विकास, मिर्जापुर, पंडित वाली गली संजय नगर, गांधी नगर, बानखाना, अवधपुरी, जोगी नवादा, गंगा नगर शामिल हैं।

एडी हेल्थ बोले- दो दिनों के लिए बंद करो सीएमओ कार्यालय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीत कुमार शुक्ल के पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को एडी हेल्थ डॉ. जावेद हयात सीएमओ कार्यालय पहुंचे। उन्होनें प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएन गिरी को निर्देश दिया कि एहतियातन दो दिन के लिए कार्यालय बंद किया जाए और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जाए। इसके बाद सीएमओ कार्यालय शुक्रवार दोपहर 2 बजे से बंद किया गया है।

डॉ आरएन गिरी ने बताया कि शनिवार को अवकाश होने की वजह से कार्यालय बंद रहेगा। सीएमओ कार्यालय अब सोमवार को ही खुलेगा। सीएमओ के सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की बात कही जा रही है। वह भोजीपुरा रोड स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती हैं।

संबंधित समाचार