बरेली: कल होगा 66 बूथों पर जिला पंचायत सदस्य का उपचुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मतदेय स्थलों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, प्रधान, बीडीसी के उपचुनाव भी चार-चार बूथों पर

बरेली, अमृत विचार : जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए बुधवार को 74 बूथों पर उपचुनाव होगा। चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय शिक्षकों को ही जाता है

बहेड़ी में वार्ड 16 के जिला पंचायत सदस्य के लिए रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव 66 पोलिंग बूथों पर होगा। भुता ब्लॉक के बिलौआ ग्राम पंचायत प्रधान पद के एक, वार्ड नंबर 1 और 9 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होने हैं। वहीं, शेरगढ़ के पल्था, नवाबगंज ब्लाॅक के दुआवट में प्रधान पद के लिए चुनाव निर्विरोध हो गया है।

जबकि, रामनगर में क्षेत्र पंचायत सदस्य का एक पद के लिए चुनाव होगा। प्रधान और बीडीसी के लिए मतदान चार-चार पोलिंग बूथों पर होना है। इसके अलावा कई जगहों पर क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव निर्विराेध हो गया है। वहीं कई ऐसे पद रहे, जहां पर एक भी नामांकन नहीं होने से अब दोबारा चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय शिक्षकों को ही जाता है

संबंधित समाचार