जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव के पीछे सीएम शिवराज ने कांग्रेस का हाथ होने का जताया संदेह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

इंदौर। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में भाजपा की "जन आशीर्वाद यात्रा" पर पथराव के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कांग्रेस का हाथ होने का संदेह जताया और कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ "पत्थरों की बात" पहले से बोल रहे थे। चौहान ने इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले निकाली जा रही "जन आशीर्वाद यात्रा" के दौरान भाजपा को मिल रहा जन समर्थन देखकर कांग्रेस बौखला गई है। 

उन्होंने कहा, "प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पत्थरों की बात पहले से कह रहे थे और उनकी यह बात कई संदेह पैदा करती है।" मुख्यमंत्री ने हालांकि कमलनाथ के "पत्थरों की बात" वाले कथित बयान का ब्योरा नहीं दिया। चौहान ने कहा कि "जन आशीर्वाद यात्रा" पर मंगलवार रात हुए पथराव की जांच के निर्देश दिए गए हैं और इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है, उन पर कार्रवाई होगी। 

मुख्यमंत्री ने कहा, "..लेकिन मैं कांग्रेस से इतना ही कहना चाहता हूं कि उसे इस तरह के हथकंडों से सफलता नहीं मिलेगी। वे (कांग्रेस नेता) कुछ भी कर लें, भाजपा भारी बहुमत से आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि सूबे की राजनीति हमेशा से शालीन रही है और कांग्रेस निचले दर्जे के हथकंडे न अपनाए। देश के नाम को लेकर ‘‘भारत बनाम इंडिया’’ के विवाद पर चौहान ने कहा कि देश का नाम पहले से भारत है और हमेशा भारत ही रहेगा। 

ये भी पढे़ं- SC ने धर्मांतरण रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश संबंधी अनुरोध वाली याचिका की खारिज

 

संबंधित समाचार