Tunisia के पूर्व प्रधानमंत्री Hamadi Jebali गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ट्यूनिस। ट्यूनीशिया के पूर्व प्रधानमंत्री और इस्लामिक पार्टी एन्नाहधा के पूर्व महासचिव हमादी जेबाली को मंगलवार को सॉसे प्रांत में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक समाचार एजेंसी ट्यूनिस अफ्रीक प्रेस (टीएपी) ने यह रिपोर्ट दी हैं। 

टीएपी की रिपोर्ट के अनुसार जेबाली के वकील ने एक बयान में कहा कि पुलिसकर्मियों के एक समूह ने जेबाली को गिरफ्तार करने और उसका सेल फोन और निजी कंप्यूटर जब्त करने से पहले मंगलवार सुबह उसके घर की तलाशी ली। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि उन्हें किन कारणों से और किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- इंडोनेशिया में समुद्री लहरों की चपेट में आने से चार मछुआरों की डूबने से मौत

संबंधित समाचार