रुद्रपुर: रिश्वतखोरी में फंसे डीपीआरओ को लेकर ग्राम प्रधानों में आक्रोश

रुद्रपुर: रिश्वतखोरी में फंसे डीपीआरओ को लेकर ग्राम प्रधानों में आक्रोश

रुद्रपुर, अमृत विचार। एक लाख की रिश्वतखोरी के प्रकरण में फंसे डीपीआरओ की गिरफ्तारी से खफा ग्राम प्रधान संघ ने एडीएम जय भारत सिंह से मुलाकात की और सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि विजिलेंस और ठेकेदार की मिलीभगत के बाद डीपीआरओ को जबरन फंसाकर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने सीएम से प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।

बुधवार को सीएम को संबोधित ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने कहा कि 24 अगस्त को ठेकेदार की शिकायत पर हल्द्वानी से आयी विजिलेंस की टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी पद पर तैनात रमेश चंद्र त्रिपाठी को एक लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप था कि सामान्य ठेकेदार और विजिलेंस ने कूटरचित तरीके से डीपीआरओ को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान संघ में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि आरोपित डीपीआरओ ईमानदार छवि के अधिकारी है। पंचायती राज विभाग के सभी कार्यक्रमों को निर्धारित अवधि में पूर्ण किया।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में उनको 65 विधानसभा क्षेत्र गदरपुर की जिम्मेदारी मिली थी। इसे उन्होंने निस्वार्थ भाव से निभाया। उन्होंने सीएम से प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर डीपीआरओ को राहत देने की मांग की है। साथ ही चेताया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर समर सिंह, हरविंदर कौर, बूटा सिंह, भारती देवी, जयंती देवी, सुंदर कौर, रंजीत कौर, रेनू देवी समेत कई प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Advertisement