
काशीपुर: शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप
काशीपुर, अमृत विचार। पड़ोसी युवक पर शादी का झांसा देकर युवती ने शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि इस दौरान आरोपी युवक युवती के साथ काशीपुर में एक माह तक पति-पत्नी बनकर रहा। मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं।
जिला नैनीताल निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पिछले 5-6 साल से उसके पड़ोसी अंकित नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवक ने युवती को शादी करने का विश्वास दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। इस बीच वह एक महीने तक युवती के साथ काशीपुर में किराये का कमरा लेकर रहा और युवती व अपने को पति-पत्नी बताता रहा।
करीब एक सप्ताह पूर्व से युवक ने अपना फोन नंबर ब्लॉक कर लिया है। आरोप है कि शादी करने की बात पर युवक ने पीड़िता के साथ गाली गलौच व मारपीट की। वही युवक के पिता से इसकी शिकायत करने पर उन्होंने युवती के साथ गाली गालौच की। पीड़िता की तहरीर अनुसार पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Comment List