रुद्रपुर: नगर निगम को जल्द शासन से 22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

रुद्रपुर: नगर निगम को जल्द शासन से 22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

रुद्रपुर, अमृत विचार। नगर निगम को मुख्य बाजार के सौंदर्यीकरण के साथ ही शहर के कई स्थानों पर निर्माण कार्य को लेकर शासन से जल्द 22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार शासन से बजट स्वीकृत होते ही मुख्य बाजार में सौंदर्यीकरण के साथ ही अन्य कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

नगर निगम ने पूर्व में शहर के मुख्य मार्ग में सौंदर्यीकरण के लिए करीब 4 करोड़ रुपये, आवास विकास में नाले के कवरिंग के लिए 4 करोड़, बगवाड़ा में दक्ष चौराहे तक सड़क के निर्माण के लिए करीब 4 करोड़, अटरिया नाले की कवरिंग के लिए करीब 4 करोड़ रुपये समेत अन्य कार्य के लिए 22 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी। इसको लेकर विगत दिनों मेयर ने सीएम से मुलाकात की थी।

वहीं निगम को उम्मीद है कि जल्द ही शासन से यह बजट स्वीकृत हो जाएगा। बजट स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य का टेंडर निकालने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अटरिया नाले और आवास विकास में नहर की कवरिंग के बाद लोग नाले में कूड़ा नहीं फेंकेंगे। इससे बरसात के मौसम से नाला चौक होने समेत जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

पूर्व में शासन को मुख्य बाजार के सौंदर्यीकरण समेत अन्य निर्माण कार्य के लिए शासन को डीपीआर बनाकर भेजी गयी थी। इससे लेकर सीएम से भी मुलाकात की गयी थी। उम्मीद है कि जल्द शासन से विकास कार्य के लिए 22 करोड़ रुपया स्वीकृत हो जाएगा। बजट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Advertisement