
काशीपुर: घरेलू कलह के चलते नवविवाहिता ने की आत्महत्या
On
काशीपुर, अमृत विचार। नवविवाहिता ने घरेलू कलह के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए। जहां से डॉक्टर ने उसे हालत खराब होने पर हायर सेंट्रल के लिए रेफर कर दिया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के शिवराजपुर डल्लू निवासी शैली राठी (26) का विवाह फरवरी 2023 में ढकिया नंबर एक निवासी अनिल के साथ हुआ था। जो की शादी के तीन माह बाद ही शैली को मायके छोड़कर इंग्लैंड चला गया था। तभी से शैली डिप्रेशन में रहने लगी। 4 सितंबर की सुबह शैली ने घरेलू कलह के चलते विषैला पदार्थ का सेवन कर लिया।
परिजन हालत बिगड़ने पर उसे काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रामनगर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह शैली ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा कि मृतका 2 सितंबर को ही अपने भाई के घर चंडीगढ़ से वापस काशीपुर आई थी। मृतका दो भाई बहनों में छोटी थी। मामले में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारण का अभी कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मामले में अभी कोई तहरीर भीप्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comment List