Manipur Violence: मणिपुर के पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू में ढील,  जानें क्या होगी टाइमिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इंफाल। मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में कर्फ्यू लगाए जाने के एक दिन बाद अधिकारियों ने आम जनता को दवाओं और भोजन सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए कुछ राहत दी है। एक आधिकारिक आदेश में बुधवार को कहा गया कि इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट और काकचिंग जिलों में बृहस्पतिवार को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक, थौबल जिले में सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। 

आदेश में कहा गया कि बिष्णुपुर जिले में सुबह पांच बजे से सुबह 11 बजे तक ही कर्फ्यू में ढील रहेगी। बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में बुधवार को सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले दागे थे जिससे 40 से अधिक व्यक्ति घायल हो गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। 

आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि इस छूट में सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन प्राप्त किए बिना कोई सभा या विरोध प्रदर्शन या रैली आदि का आयोजन नहीं किया जा सकता। राज्य सरकार ने मंगलवार को कानून-व्यवस्था के उल्लंघन की आशंका के चलते घाटी के पांच जिलों में अगले आदेश तक पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया था। 

ये भी पढ़ें- दही हांडी उत्सव: एहतियात के तौर पर बीएमसी ने सरकारी अस्पतालों में 125 बिस्तरों की व्यवस्था की 

संबंधित समाचार