महाराष्ट्र: ठाणे बंद फैक्ट्री में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को एक बंद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। नगर निकाय ने यह जानकारी दी है।

ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि वाग्ले स्टेट में स्थित फैक्ट्री में दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर आग लगनी शुरू हुई और इसे एक घंटे में बुझा दिया गया। तडवी ने बताया, “कर्मियों के साथ दमकल के दो वाहनों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया था।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें - भारत और इंडिया' में भिड़ंत कराने हो रही है साजिश: कांग्रेस 

संबंधित समाचार