कमलनाथ ने कहा-  कांग्रेस अपने घोषणापत्र में लेकर आएगी पत्रकारों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि कांग्रेस अपने घोषणापत्र में पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सम्मान के लिए महत्वपूर्व योजनाएं लेकर आएगी।

ये भी पढ़ें - गतिशक्ति विश्वविद्यालय को लगे पंख, एयरबस के साथ किया करार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित ‘पत्रकार समागम’ में पत्रकारों के हित में की गयी अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं के बाद श्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा ‘पत्रकार का सबसे बड़ा सम्मान होता है क़लम की स्वतंत्रता और सबसे बड़ा पुरस्कार होता है अभिव्यक्ति की आज़ादी।

एक मुखर पत्रकारिता, मज़बूत लोकतंत्र की गारंटी है। मैं मध्यप्रदेश के पत्रकार साथियों को भरोसा देता हूँ कि घोषणावीर तो आपको 18 साल से क्या दे रहे हैं, आप मुझसे से बेहतर जानते हैं। कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र में पत्रकारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सम्मान के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लेकर आएगी।’

ये भी पढ़ें - सनातन धर्म पर की गयी टिप्पणी से हम सहमत नहीं : कांग्रेस

संबंधित समाचार