US-Ukraine Relations: अमेरिका ने की यूक्रेन के लिए 60 करोड़ डॉलर के नए सहायता पैकेज की घोषणा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के यूक्रेन दौरे के ठीक एक दिन बाद पेंटागन ने गुरुवार को यूक्रेन के लिए दीर्घकालिक सहायता के तौर पर 60 करोड़ डॉलर के नए सहयता पैकेज की घोषणा की। विदेश मंत्री ने यात्रा के दौरान नई सैन्य एवं मानवीय सहायता के लिए एक अरब डॉलर देने का वादा भी किया गया। 

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नया पैकेज यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल के माध्यम से दिया जाएगा। इस सहायता में यूक्रेन की हवाई रक्षा प्रणालियों को बनाए रखने और एकीकृत करने के लिए उपकरण, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (एचआईएमएआरएस) के लिए गोला-बारूद, इलेक्ट्रॉनिक हथियारों से लड़े जाने वाला युद्ध और इसका सामना करने के लिए उपकरण,खदान-समाशोधन उपकरण के साथ प्रशिक्षण एवं रखरखाव आदि शामिल है। 

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से बाइडेन प्रशासन लगातार देश को सहयोग दे रहा है और इसके बीच इतनी बड़ी सहायता राशि की घोषणा की गई है। ब्लिंकन ने बुधवार को कीव की यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि पेंटागन उन हथियारों के लिए लगभग 17.5 करोड़ डॉलर प्रदान करेगा जिन्हें पेंटागन के भंडार से दिया जाएगा। इसके साथ ही यूक्रेन को हथियार एवं उपकरण खरीदने के लिए अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर का अनुदान दिया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री ने इसके अलावा घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को गैर हथियार संबंधित सहायता के लिए लगभग 80.5 करोड़ डॉलर देगा।

ये भी पढ़ें : Summit 2023 : अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत रवाना 

संबंधित समाचार