लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा और जद-एस के बीच बनी सहमति: येदियुरप्पा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने राज्य में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा और जनतादल (सेक्युलर) के बीच समझौते की शुक्रवार को घोषणा की।

ये भी पढ़ें - अमेरिका को बाइडेन-मोदी बैठक से प्रगति की उम्मीद, जी-20 में शी जिनपिंग के न आने पर तटस्थ

येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह जद-एस को चार लोकसभा सीटें देने पर सहमत हो गए हैं, जिससे पार्टी को 25 या 26 सीटें जीतने का बड़ा मौका मिलेगा। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 में से 25 सीटें जीती थीं, जबकि पार्टी द्वारा समर्थित एक निर्दलीय ने एक सीट जीती थी। वहीं, कांग्रेस और जद-एस को एक-एक सीट मिली। 

ये भी पढ़ें - भारत ने महिलाओं के नेतृत्व में विकास पर दिया जोर 

संबंधित समाचार