जम्मू-कश्मीर: बडगाम में एक आतंकवादी सहयोगी समेत गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में एक आतंकवादी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया पुलिस ने सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर बडगाम जिले के पाखरपोरा इलाके में दोनों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें - भारत ने कहा- ‘नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेयरेशन’ पर आम-सहमति बनने की आशा

इनकी पहचान कारापोरा चरार-शरीफ निवासी तनवीर अहमद भट और उसके सहयोगी यावर मकबूल गनई के रूप में की है। पुलिस ने कहा कि दोनों लश्कर-ए-तैयबा से संबंद्ध ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के लिए काम कर रहे थे। इनके पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, नौ गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामग्री सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। 

ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा और जद-एस के बीच बनी सहमति: येदियुरप्पा

संबंधित समाचार