काशीपुर: फांसी पर लटका मिला पत्रकार कुंदन शाह का शव

काशीपुर: फांसी पर लटका मिला पत्रकार कुंदन शाह का शव

काशीपुर, अमृत विचार। वरिष्ठ पत्रकार कुंदन शाह क़ी संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। उनका शव अपने कमरे में पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उनकी दुखद मौत पर पत्रकारों व अन्य संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Capture
दिनेशपुर निवासी कुंदन शाह बीते 25 वर्षों से काशीपुर में रहकर एक दैनिक समाचार पत्र में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे थे। उनके परिवार में एक विवाहित बेटी और दामाद है। जोकि रुद्रपुर में रहते है। वह चीमा चौराहे के निकट किराये के मकान में रहते थे।
 
गुरुवार की रात उनका शव अपने कमरे में पंखे के कुंदे से लटका मिला। जिसकी सूचना मकान मालिक व आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को सूचना दी। वही पुलिस ने कमरा सीज करा दिया है। उधर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव की अंतेष्टि कर दी गई है। उनके निधन पर मीडिया सेंटर सहित तमाम राजनैतिक व सामाजिक संगठनों ने शोक जताया है।

Post Comment

Comment List