बरेली: घर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख
बरेली, अमृत विचार। घर के अंदर खड़ी स्कूटी में अचानक आग लग गई, ज़ब तक लोग कुछ समझते तब तक दूसरी बाइक ने आग पकड़ ली। देखते देखते आग की लपटो ने घर के ग्राउंड फ्लोर को अपनी गिरफ्त में लें लिया। जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर घर में फसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका।

प्रेमनगर के कोहाड़ापीर फैयाज़ बिल्डिंग के पास रहने वाले कासिफ खान ने बताया कि उनका तीन मंजिला मकान है। तीसरी मंजिल पर वह पत्नी फरहाना के साथ रहते हैं। दूसरी मंजिल पर उनके पिता डा कासिम, भाई वासिफ और मां रहती हैं।
ग्राउंड फ्लोर पर उनका चैंबर, मेडिकल स्टोर और वाहनों की पार्किंग होती है। शनिवार सुबह 3:30 बजे अचानक उनकी स्कूटी में आग लग गई, इसके बाद आग को बाइक ने पकड़ लिया। देखते ही देखते आग की लपटो और धुए से पूरा घर भर गया।
शोर सुनकर पड़ोसियों ने सीढ़ी के सहारे घर में फसे लोगों को निकाला। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से करीब 10 लाख का नुकसान हो गया।
आग लगने की वजह पता नहीं लग सकी है। अधिवक्ता कासिफ खान के अनुसार उन्हें स्कूटी के टायरो से आग की लपटो को उठते देखा था। उन्होंने ने आशंका जताई है कि किसी ने आग लगाई है। क्योंकि गेट के बाहर से अंदर तक आसानी से हाथ आ सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- मोदी ने जी-20 के मंच पर भी दोहराया सबके साथ सबका विकास का मंत्र
