रुद्रपुर: फौजी मटकोटा के फर्म स्वामी पर लगा 5 लाख रुपये का जुर्माना

सोमवार को फर्म स्वामी को भेजा जाएगा नोटिस

रुद्रपुर: फौजी मटकोटा के फर्म स्वामी पर लगा 5 लाख रुपये का जुर्माना

विगत दिवस प्रशासन व जिला पंचायत ने फर्म में छापा मारकर पकड़ी थी पॉलीथिन

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिवस जिला पंचायत और प्रशासन ने फौजी मटकोटा में पॉलिथीन बनाने वाली फर्म में छापा मारने के बाद फर्म स्वामी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। सोमवार को जिला पंचायत संबंधित फर्म स्वामी को नोटिस भेजेगा।

यहां बता दें कि विगत दिवस जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह और एसडीएम मनीष बिष्ट के नेतृत्व में टीम फौजी मतकोटा की एक फैक्ट्री में छापा मारा था। छापे की भनक लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर फरार हो गये। टीम को तलाशी के दौरान फैक्ट्री के अंदर करीब 105 कट्टे प्लास्टिक दाना, 11 कट्टे पॉलीथिन और 13 प्लास्टिक रोल बरामद हुए। टीम ने फैक्ट्री में मिली सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है।

जिला पंचायत के अधिकारियों के अनुसार फौजी मटकोटा में संतोष कुमार यादव पिछले एक साल से फर्म को संचालित कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार फैक्ट्री में पकड़े गये माल का असिसमेंट निकाला गया। इसके बाद जुर्माने की राशि 5 लाख रुपये तय की गयी है।


फौजी मटकोटा में फर्म के खिलाफ कार्रवाई के बाद संचालक पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है। सोमवार को जमाने जुर्माने का नोटिस भेजा जाएगा। इसके लिए फर्म स्वामी को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। तय समय पर जुर्माना जमा नहीं करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-तेज सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, ऊधमसिंह नगर

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: टीपीनगर में पड़ोसी दुकानदार ने पहले व्यापारी को पीटा और फिर उसे लूट लिया

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...