बरेली: अनजान नंबर से कोई लिंक आए तो न खोलें, झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे लोग
बरेली, अमृत विचार : हाईटेक युग में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बहुत जरूरी है। पढ़े लिखे लोग भी शातिर साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसलिए सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि मोबाइल से किसी भी अपरिचित के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बातचीत न करें। ऑनलाइन लेनदेन करने की तो सोचे ही न।
ये भी पढ़ें - बरेली: चकबंदी अधिकारियों ने मानी गलती, बोले- किसानों को अब नहीं सताएंगे
शनिवार को यह जानकारी अभियोजन दफ्तर में संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट दरोगा शालू यादव ने दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर किसी भी अंजान नंबर से कोई लिंक आता है तो उसे कतई न खोलें।
फेसबुक, वाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अंजान लोगों से बातचीत न करें। फर्जी वेबसाइट भी आजकल सोशल मीडिया पर हैं, इनसे भी बचने की जरूरत है। पीओ सत्येंद्र प्रताप मौर्य, एपीओ पूनम उपाध्याय, रामप्रकाश यादव, शशिभूषण सिंह, मनीषा सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: घरेलू कलह से फंदे से लटक कर अधेड़ ने दी जान
