बरेली: सीबीगंज में साढ़े चार घंटे बिजली रही गुल, शहर में भी आए दिन घंटों लाईट नहीं रहने से लोग रह रहे हैं परेशान
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार: सीबीगंज में साढ़े चार घंटे बिजली गुल रही। ऐसा लग रहा है कि बिजली विभाग के कर्मियों को लोगों को परेशान करने की नियती बन गई है। शहर में भी आए दिन घंटों लाईट नहीं रहने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर शुक्रवार को आजाद नगर में लगभग पांच घंटे बिजली गुल रही।
यहीं नहीं चार दिन पूर्व इसी इलाके में शाम छह बजे से अगले दिन सुबह आठ बजे तक बिजली नहीं रही। शनिवार को सीबीगंज में सांय छह बजे से रात 10:30 बजे तक साढ़े चार घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रही, जिसकी वजह से स्लीपर रोड, खलीलपुर रोड, लेबर कॉलोनी, लोहिया विहार, शिव नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, पिंक सिटी इलाके में अंधेरा छाया रहा और व्यापारियों का काम धंधा भी चौपट हुआ।
ज्यादा देर बिजली नहीं रहने से लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर भी जवाब दे गए। विद्युत सप्लाई नहीं आने के कारण घरों में पानी की भी दिक्कतें हुईं। एसडीओ रोहित कुमार ने बताया 11,000 की लाइन पर एक पक्षी टकरा कर मर गया, जिसकी वजह से सप्लाई बाधित रही।
ये भी पढ़ें - बरेली: टीबी रोगियों के इलाज में दवाओं की कमी बनी रोड़ा,दो महीने से शासन से नहीं मिला दवाओं का स्टॉक
