बरेली: टीबी रोगियों के इलाज में दवाओं की कमी बनी रोड़ा,दो महीने से शासन से नहीं मिला दवाओं का स्टॉक
वर्तमान में 200 से अधिक हैं एमडीआर टीबी रोगी
बरेली, अमृत विचार : टीबी रोगियों का इलाज दवाओं की कमी से प्रभावित हो रहा है। दो महीने से शासन स्तर से दवाएं नहीं मिली हैं। हालांकि, अफसरों का दावा है कि स्थानीय स्तर पर जरूरी दवाओं की खरीद की गई है। आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब 11 हजार से अधिक टीबी रोगी हैं, जबकि 200 से अधिक एमडीआर रोगियों की संख्या है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. केके जोशी ने बताया कि टीबी रोगी के लिए सरकारी व्यवस्था के तहत चार प्रमुख दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं। इनमें 3 एफडीसी पीड्रियाट्रिक दवा की कमी है। इस दवा के विकल्प में पैराजेनामाइड और 2- एफडीसी पीड्रियाट्रिक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
साथ ही क्लोपाजेमिक- 100 एमजी दवा का स्टॉक प्रदेश में ही न होने से सप्लाई नहीं हो पा रही है। वहीं, इस दवा की स्थानीय खरीद के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। शासन स्तर से दो माह से दवाएं नहीं मिली हैं। स्थानीय स्तर पर दवाओं की व्यवस्थाओं की जा रही है। वर्तमान में जिला अस्पताल में करीब 10 से अधिक टीबी रोगी भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: अनजान नंबर से कोई लिंक आए तो न खोलें, झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे लोग
