आंध्र प्रदेश पुलिस ने पवन कल्याण को एहतियातन हिरासत में लिया, नायडू के समर्थन में विजयवाड़ा जा रहे थे

आंध्र प्रदेश पुलिस ने पवन कल्याण को एहतियातन हिरासत में लिया, नायडू के समर्थन में विजयवाड़ा जा रहे थे

अमरावती। आंध्र प्रदेश पुलिस ने जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण और उसके वरिष्ठ नेता नादेंडला मनोहर को एनटीआर जिले में एहतियातन हिरासत में ले लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि कल्याण और मनोहर को विजयवाड़ा ले जाया जा रहा है तथा उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को शनिवार सुबह नांदयाल से गिरफ्तार किया गया था। अपराध जांच विभाग (सीआईडी) दल ने नायडू को कथित कौशल विकास निगम घोटाला मामले में शनिवार सुबह करीब छह बजे नांदयाल के ज्ञानपुरम स्थित आर के फंक्शन हॉल के बाहर से गिरफ्तार किया था, जहां उनकी बस खड़ी थी। 

कल्याण ने नायडू की गिरफ्तारी की निंदा की थी और पूर्व मुख्यमंत्री के समर्थन में विजयवाड़ा जाने की कोशिश की थी। पुलिस यह सुनिश्चित करने में कामयाब रही कि विजयवाड़ा के लिए कल्याण की विशेष उड़ान हैदराबाद से आगे न बढ़े, जिसके कारण जनसेना पार्टी प्रमुख को सड़क मार्ग से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनके काफिले को एनटीआर जिले में शनिवार को दो बार रोका गया, जिससे कल्याण को अपने वाहन से उतरकर विजयवाड़ा में मंगलागिरि की ओर पैदल चलना पड़ा। 

विजयवाड़ा की ओर जाने से रोके जाने पर कल्याण अनुमानचिपल्ली में सड़क पर लेट गए, जिसके बाद पुलिस को उन्हें एहतियातन हिरासत में लेना पड़ा। नंदीगाम उपसंभागीय पुलिस अधिकारी जनार्दन नायडू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने कल्याण और मनोहर को एहतियातन हिरासत में ले लिया है। हम उन्हें विजयवाड़ा ले जा रहे हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि कल्याण और मनोहर को न्यायाधीश के सामने पेश नहीं किया जाएगा, क्योंकि उन्हें केवल एहतियातन हिरासत में लिया गया है। 

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के मामले में चंद्रबाबू नायडू को एसीबी अदालत के समक्ष किया गया पेश

ताजा समाचार

अंबेडकरनगर: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम
कासगंज: अलीगढ़ से चोरी हुए 42 Vivo कंपनी के मोबाइल सहित तीन गिरफ्तार  
एलन मस्क ने EVM की विश्वसनीयता पर फिर से छेड़ दी बहस, राहुल ने बताया ब्लैक बॉक्स...पूर्व मंत्री ने कही ये बात
अंबेडकरनगर: केंद्र और प्रदेश सरकार निषाद समाज के लिए चला रही हैं कई योजनाएं, बोले मंत्री संजय निषाद
Kannauj: चार शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार, लाखों रुपये का माल बरामद, खुलासा करने पर पुलिस टीम को मिला इनाम
बहराइच: कमीशन मांगना सचिव को पड़ा भारी, ग्राम प्रधानों की शिकायत पर डीडीओ ने किया निलंबित