बरेली: उर्स-ए-रजवी पर जायरीन को मिलेगी मुफ्त टेंपो सेवा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली अमृत विचार। तीन दिवसीय उर्स-ए-रजवी और उर्स-ए-अमीन-ए-शरीयत को लेकर आरएसी के नायब सदर अदनान मियां ने ख्वाजा कुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय बैतुर्रजा पर 1786 स्वयंसेवकों को लंगर, हेल्पलाइन कैंप, मुफ्त टेंपो सेवा और मेडिकल कैंप से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपीं। साथ ही उन्हें कार्ड भी वितरित किए। 

उन्होंने बताया कि जायरीन की सुविधा के लिए बरेली जंक्शन के पास माल गोदाम रोड पर रजा हेल्पलाइन कैंप स्थापित किया गया। यहां से इस्लामिया मैदान, जामियातुर्रजा और दरगाह अमीन-ए-शरीयत तक मुफ्त टेंपो सेवा मुहैया कराई जाएगी। कहा कि आरएसी यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्लाह मियां अपनी टीम के संग उर्स-ए-रजवी में पूरे जोश के साथ जुट जाएं। हाफिज इमरान रजा, अब्दुल हलीम खान, अब्दुल लतीफ कुरैशी, रजब अली साजू, ताज खान, राजू बाबा, हनीफ अजहरी, सईदसिब्तैनी, मोहम्मद जुनैद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली IMA के लिए मतदान जारी, 810 सदस्य चुनेंगे अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

संबंधित समाचार