गरमपानी: बाल-बाल बची चीफ फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य कर्मी की जिंदगी
गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची व पाडली के बीच चीफ फार्मासिस्ट की कार पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरे। गनीमत रही की वाहन में सवार चीफ फार्मासिस्ट व एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी बाल बाल बच गए हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। लगातार पत्थर गिरने से हाइवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे के बीच आवाजाही फिर सुचारु हुई।
बारिश के साथ ही अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित जर्जर पहाड़ियां दरक जा रही है। पहाड़ी से पत्थर गिरने से हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। सीएचसी गरमपानी में तैनात चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन कैड़ा कार यूके 04एबी 6609 से एक स्वास्थ्य कर्मी के साथ कैंची क्षेत्र से खैरना की ओर रवाना हुए। चीफ फार्मासिस्ट कैंची क्षेत्र से कुछ आगे बढ़े ही थे की एकाएक हाइवे से सटी पहाड़ी से गिरे पत्थर कार से जा टकराए।
सूझबूझ का परिचय दे फार्मासिस्ट ने संतुलन बिगड़ने से पहले ही वाहन कुछ आगे हाइवे किनारे खड़ा कर दिया। गनीमत रही की कार सवार दोनों लोग सुरक्षित रहे। पहाड़ी से पत्थर गिरने से हाईवे पर आवाजाही भी ठप हो गई। कुछ देर बाद पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे की बीच आवाजाही फिर सुचारु हो गई।
