Kanpur Dehat News: छींटाकशी कर युवक बदनाम करने की देते धमकी, महिला ने पिया कीटनाशक, परिजनों में मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात में छींटाकशी से तंग महिला ने पिया कीटनाशक।

कानपुर देहात में छींटाकशी से तंग महिला ने कीटनाशक पी लिया। देवर ने उसे झींझक सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कानपुर देहात, अमृत विचार। महिला ने गांव के ही युवक की छीटाकशी से तंग आकर घर में रखा कीटनाशक पी लिया। देवर ने उसे झींझक सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला से मोहल्ले का ही युवक आते जाते आए दिन छीटाकशी करता था। जिससे परेशान महिला ने रविवार को घर में रखा कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर देवर ने महिला को झींझक सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिंताजनक हालत में उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।

महिला के देवर ने बताया कि मोहल्ले का युवक भाभी पर गलत नजर रखता है और आते जाते छीटाकशी कर बदनाम कर रहा है। जिससे तंग आकर भाभी ने कीटनाशक पी लिया। झींझक चौकी प्रभारी अतुल गौतम ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार