Jawan Box Office Collection Day 3 : बॉक्स ऑफिस पर चला शाहरुख की फिल्म 'जवान' का जादू, तीन दिनों में कमा डाले इतने करोड़

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'जवान’ ने अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन देशभर में कुल 144.22 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह भारत में अबतक किसी हिंदी फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी। 

तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित फिल्म बृहस्पतिवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ की गई थी। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है। ‘जवान’ के निर्माण में शामिल प्रोडक्शन हाउस,‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की। पोस्ट में गया है,  अबतक की सबसे ज्यादा एक दिन की कमाई। सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर 144.22 करोड़ रुपये की कमाई। 68.72 करोड़ रुपये (हिंदी) में कमाए।” 

फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। कारोबारी विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि ‘जवान’ के हिंदी संस्करण ने तीन दिन में 180.45 करोड़ रुपये की कमाई की है।

ये भी पढ़ें : VIDEO : यश कुमार की फिल्म 'चाची नंबर-1' का ट्रेलर रिलीज, दमदार है Movie की कहानी

संबंधित समाचार