G20 Summit 2023: भारत और तुर्किये ने व्यापार और अवसंरचना संबंधों को और मजबूती प्रदान करने पर की चर्चा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के साथ व्यापार और अवसंरचना संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। मोदी ने रविवार को यहां संपन्न हुए जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर एर्दोआन से मुलाकात की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमने भारत और तुर्किये के बीच व्यापार और अवसंरचना संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात की।’’
एर्दोआन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दोनों देशों के बीच सहयोग की व्यापक संभावनाओं का लाभ उठाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत दक्षिण एशिया में हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। और हम इस साल की शुरुआत में तुर्किये में हुए चुनाव के बाद मुख्य रूप से अर्थव्यवस्था और कई अन्य क्षेत्रों में सहयोग की बड़ी क्षमता का दोहन करने में सक्षम होंगे।’’ एर्दोआन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी और 15 ‘अस्थायी’ सदस्यों को स्थायी सदस्य बनाए जाने के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उन 20 (5+15) को बारी-बारी से यूएनएससी का स्थायी सदस्य होना चाहिए। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, दुनिया पांच से बड़ी है। जब हम कहते हैं कि दुनिया पांच से बड़ी है तो हमारा मतलब यह है कि यह केवल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस के बारे में नहीं है।’’
ये भी पढे़ं- सचिन पायलट ने कहा- लोगों को लड़ाकर सत्ता पाना चाहने वाली पार्टियों को पहचाने की जरुरत
