बदायूं: विद्यालय से दो छात्राएं लापता, गश्त के दौरान पुलिस ने किया बरामद
रक्षाबंधन पर घर न जा पाने की वजह से रविवार तड़के कूदी विद्यालय की चाहरदीवारी
बदायूं /वजीरगंज, अमृत विचार : कस्बे में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यायल में तैनात स्टाफ की लापरवाही के चलते रविवार तड़के कक्षा छह की दो छात्राएं दीवार कूदकर लापता हो गईं। गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने आंवला रोड पर दो छात्राओं को देखा। पुलिस की पूछताछ में छात्राओं की बातें संदिग्ध लगीं तो दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
बीएसए स्वाती भारती और बिसौली एसडीएम कल्पना जायसवाल बा विद्यालय पहुंचीं। विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए विद्यालय की वार्डन, सुरक्षा गार्ड और चौकीदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की विभागीय जांच शुरू की गई। रविवार तड़के कक्षा छह की दो छात्राओं ने विद्यालय चाहरदीवार फंदी और विद्यालय से निकल गईं।
उस दौरान चौकीदार और सुरक्षा गार्ड अनुपस्थित था। दोनों छात्राएं आंवला रोड पर पैदल जा रही थी। चीता मोबाइल पुलिस ने छोटी बच्चों को अंधेरे में जाते देखा तो उनके पास पहुंची। छात्राओं से उनके नाम पूछे। वह दोनों एक ही गांव की हैं। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय ने दोनों छात्राओं के परिजनों को फोन करके बुलाया। छात्राओं ने बताया कि छात्राएं रक्षाबंधन पर अपने घर गई थी लेकिन जन्माष्टमी को घर नहीं जाने दिया गया।
यह स्कूल की सुरक्षा: बालिका विद्यालय में तैनात नियमित स्टाफ 24 घंटे विद्यालय परिसर में ही रहता है। इसके अलावा सबसे अधिक जिम्मेदारी विद्यालय में तैनात वार्डेन नीलम सक्सेना की होती है। इसके अलावा चौकीदार संतोष के साथ गेट पर एक पुलिस का सुरक्षा कर्मी तैनात रहता है। बावजूद इसके दोनों बालिकाएं चकमा देकर निकल गयी।
मामले की जांच की जा रही है। बच्चियों के अचानक गायब होने से स्टाफ की लापरवाही पूरी तरह उजागर हो रही है। स्पस्टीकरण मांगा है दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्यवाही अमल के लाई जाएगी।- स्वाती भारती, बीएसए
दोनों बच्चियों को उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि बच्चियां भी स्कूल में पढ़ना नहीं चाह रही है जबकि उनके परिजन उन्हें पढ़ाना चाह रहे है। बीएसए ने परिजनों से कहा कि जब भी छात्राओं का विद्यालय आने का मन हो तब भेजें।- धनंजय कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक
ये भी पढ़ें - बरेली: नौ मुकदमे दर्ज होने के बाद भी बनवा लिए दो शस्त्र लाइसेंस, रिपोर्ट दर्ज
