बरेली: नौ मुकदमे दर्ज होने के बाद भी बनवा लिए दो शस्त्र लाइसेंस, रिपोर्ट दर्ज
मुख्यमंत्री से संबंध बता कर लोगों की जमीन पर करता है कब्जा
बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर क्षेत्र के युवक ने नौ आपराधिक मुकदमों को छिपा कर बदायूं से दो शस्त्र लाइसेंस बनवा लिए। आईजी डाॅ. राकेश सिंह के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि वह मुख्यमंत्री से संबंध बता कर लोगों की जमीन पर कब्जा करता था।
महानगर काॅलोनी निवासी कुलदीप सक्सेना ने आईजी से की शिकायत में बताया कि वीर सावरकर में रहने वाले सुमित सक्सेना के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। सुमित सक्सेना ने अपना आपराधिक इतिहास छिपाकर बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र निवासी बनकर दो शस्त्र लाइसेंस हासिल कर लिए हैं। सुमित को एक राइफल और दूसरा पिस्टल का लाइसेंस जारी किया गया है।
सुमित धोखाधड़ी करके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण भी करा लेता है। सुमित सक्सेना मुख्यमंत्री के साथ फोटो एडिट कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाता है। आरोप है कि सुमित मुख्यमंत्री से पहचान बताकर लोगों की जमीनों पर कब्जा करता है। आईजी से शिकायत होने के बाद सुमित सक्सेना के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हालांकि, शिकायतकर्ता और आरोपी पहले एक दूसरे के दोस्त हुआ करते थे। दोनों एक साथ जमीन खरीदने और बेचने का काम करते थे। किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद एक दूसरे पर रिपोर्ट लिखाना शुरू कर दिया। शिकायतकर्ता पर भी आरोपी ने रिपोर्ट लिखवा कर जेल भिजवाया था।
ये भी पढ़ें - बरेली: पंडित सुशील पाठक के धरने को समर्थन देने पहुंचे मौलाना शहाबुद्दीन
