बरेली: पंडित सुशील पाठक के धरने को समर्थन देने पहुंचे मौलाना शहाबुद्दीन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार: स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर शिरडी साईं सर्व देव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को आल इंडिया मुस्लिम जमात ने भी पंडित सुशील के धरने को समर्थन दिया। जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि वो इस लड़ाई में पंडित सुशील पाठक के साथ हैं।

उन्होंने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदुओं के साथ मुस्लिम उलेमा भी सड़कों पर उतरेंगे। इसके अलावा चौकी चौराहा गुरुद्वारे के ग्रंथी सरदार ज्ञानी काला सिहं अपने साथियों के साथ धरना का समर्थन करने पहुंचे।

राम चरित्र मानस की चौपाइयों को लेकर विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने धर्म का मजाक उड़ाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्या को खुला छोड़ दिया है। मौलाना ने कहा कि अगर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो हिन्दू व मुस्लिम मिलकर मुख्यमंत्री आवास लखनऊ पर धरना देने पर मजबूर होंगे। उधर पंडित सुशील पाठक ने कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मांगे पूरी नहीं होने पर 27 को लखनऊ में प्रदर्शन करेगा भारतीय मजदूर संघ

संबंधित समाचार