सूडान: राजधानी खार्तूम में ड्रोन हमले में कम से कम 43 लोगों की मौत, 55 से ज्यादा लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

काहिरा। देश पर नियंत्रण के लिए सूडान की सेना और अर्द्धसैनिक बल के बीच लगातार जारी संघर्ष के बीच राजधानी खार्तूम के दक्षिणी हिस्से में एक बाजार में रविवार को हुए ड्रोन हमले में कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई। कार्यकर्ताओं और चिकित्साकर्मियों ने यह जानकारी दी। ‘सूडान डॉक्टर्स यूनियन’ ने एक बयान में कहा कि खार्तूम के ‘मे’ इलाके में हुए हमले में 55 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

घायलों को इलाज के लिये बशीर विश्वविद्यालय अस्पताल ले जाया गया है। मानवीय सहायता उपलब्ध कराने में जुटे सक्रियतावादी समूह ‘रेजिस्टेंस कमेटी’ द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फुटेज में अस्पताल के खुले परिसर में सफेद चादर में लिपटे शवों को देखा जा सकता है। अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) ने रविवार के हमले के लिये सूडान की वायु सेना को जिम्मेदार ठहराया है।

हालांकि, इस दावे को तत्काल स्वतंत्र रूप से सत्यापित करना संभव नहीं हो सका है। सूडान में अप्रैल के मध्य से ही हिंसा जारी है। वहां जनरल अब्देल फतह बुरहान के नेतृत्व वाली देश की सेना और जनरल मोहम्मद हमदान डागलो के नेतृत्व वाले अर्धसैनिक बल आरएसएफ के बीच का तनाव अप्रैल में लड़ाई में बदल गया। उसके बाद से देश के कई हिस्सों में संघर्ष फैल गया है और खार्तूम एक शहरी युद्धक्षेत्र बन गया है।

ये भी पढ़ें - जापान मोरक्को को हर तरह की सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है : फुमियो किशिदा 

संबंधित समाचार