New Zealand Squad ODI World Cup : वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, कप्तान केन विलियमसन की वापसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। 11 सितंबर (सोमवार) को आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है। कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे। विलियमसन चोट से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं। उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी हो गई थी। न्यूजीलैंड की टीम का उपकप्तान टॉम लैथम को बनाया गया है। उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी दी गई है। लैथम ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 21 कैच लपके थे।  वहीं स्क्वॉड में ओपनर बल्लेबाज फिन एलन को जगह नहीं मिली है। बता दें कि वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप पांच अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में खेला जाना है। 

इन खिलाड़ियों को पहली बार मिली वनडे वर्ल्ड कप में जगह 
मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और बल्लेबाज विल यंग को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की स्क्वाड में जगह मिली है। 

वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग। 

ये भी पढ़ें : ICC ODI World Cup 2023 : हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने किया ‍BCC से मैचों को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध 

संबंधित समाचार