Indian Railway: सेंट्रल के पुनर्विकास से नौ नंबर प्लेटफार्म होगा प्रभावित, रेल प्रशासन ने शुरू की तैयारी
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पुनर्विकास से नौ नंबर प्लेटफार्म होगा प्रभावित।
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पुनर्विकास से नौ नंबर प्लेटफार्म प्रभावित होगा। इसके लिए रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू की।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों में प्लेटफॉर्म नंबर नौ सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। रेलवे अधिकारियों के सर्वे अब इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली दो दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनों के लिए विकल्प के रूप में दूसरे प्लेटफॉर्म पर ले जाने की योजना बनाई जा रही है।
ट्रेनों का यह प्लेटफॉर्म परिवर्तन निर्माण के दौरान किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि इससे शताब्दी सहित रोजाना आने वाली लगभग दो दर्जन यात्री ट्रेनें भी प्रभावित होगी।
कानपुर सेंट्रल का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए सबसे अधिक निर्माण सिटी साइड की ओर होगा। निर्माण कार्य की वजह से सिटी साइड से प्लेटफॉर्म नम्बर नौ पर इस कार्य का असर भी पड़ेगा। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा व सहूलियत को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को निर्माण कार्य के समय दूसरे प्लेटफॉर्म पर डायवर्ट किए जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।
इसके लिए पूर्व में प्रयागराज से आए कई अधिकारियों ने भी स्थानीय रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए ट्रेनो के रूट, समय और डायवर्जन के दौरान अन्य ट्रेनों के टाइम शिड्यूल की लिस्टिंग की जा रही है।
इसके अलावा निर्मार्ण इकाई के अधिकारियों के साथ भी समय और निर्माण से संबंधित बैठक की जा चुकी है। पूरे सर्वे पर प्रयागराज की ओर से मुहर लग जाने के बाद ही ट्रेनों के प्लेटफॉर्म डायवरर्जन पर निर्णय लिया जाएगा।
यह सुविधाएं बढ़ेंगी
1 सिटी सेंटर होटल और यात्रीघर बनेगा
3 मंजिल से अधिक होगा होटल
हर प्लेटफार्म पर लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां
2 रास्ते घंटाघर में बनने वाले मेट्रो स्टेशन तक होंगे
1 जैसी होगी कैंट और सिटी साइड के प्रवेश की डिजाइन
2 रास्ते बनेंगे जिनमें आगमन और निकासी अलग-अलग होगी
1 ही छत के नीचे होगा आरक्षण कम बुकिंग काउंटर
1 पार्किंग कैंट साइड में यात्रियों को मिलेगी
1 सिटी साइड में भूमिगत पार्किंग होगी
सेंट्रल पर यह होंगे कार्य
कानपुर सेंट्रल पर पुनर्विकास योजना के तहत आधुनिक लिफ्ट और एस्केलेटर, अंडरग्राउंड पार्किंग, सिटी और कैंट साइड पोर्टिको तक वाहनों से सीधे प्रवेश, फुटओवर ब्रिज का कॉनकोर, ट्रेन एनाउंसमेंट पर इंट्री सहित अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। यात्रियों को मिलने वाली अन्य विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए भी शामिल किया गया हैं।
