खटीमा: शारदा नदी में भारी सिल्ट से सुबह लोहियाहेड पावर हाउस में बिजली उत्पादन हुआ ठप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। पहाड़ में भारी बरसात से शारदा नदी का जल स्तर सोमवार सुबह 1.40 लाख पहुंच गया। जल सैलाब के साथ भारी सिल्ट होने से सुबह आठ बजे से लोहियाहेड पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप हो गया। पावर हाउस के डीजेएम महकार सिंह ने बताया कि रात्रि तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है। पावर हाउस में बंद होने से पहले तक तीनों टरबाइनों से 35-36 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था।
   

बता दें कि बरसात के मौसम में उच्च हिमालयी क्षेत्र से भारी जल सैलाब लेकर शारदा नदी मैदान में आती है। जल सैलाब के साथ भारी सिल्ट होने से बनबसा बैराज से लोहियाहेड पावर हाउस को आने वाली शारदा नहर में पानी बंद कर सिल्ट को नदी में बाइपास कर दिया। इससे पावर हाउस की तीनों टरबाइनों से बिजली उत्पादन बंद हो गया।

पावर हाउस के डीजीएम सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात 1 बजे से नहर में पानी कम आना शुरू हुआ। सोमवार सुबह 7 बजे 4,055 क्यूसेक व 8 बजे नहर में पानी पूर्ण बंद हो गया। सुबह शारदा नदी का जल स्तर 1.40 लाख क्यूसेक दर्ज हुआ। बताया कि जल सैलाब के साथ भारी सिल्ट आ गई। जिसकी सफाई का कार्य जारी है।

पहाड़ में बरसात का क्रम कम होने पर ही नदी के जल स्तर में कमी निर्भर है। रात तक पावर हाउस को पूर्ण पानी मिलने पर बिजली उत्पादन शुरू होने की संभावना है। बीते दो दिनों से रूक-रूक कर बरसात का क्रम जारी रहने से क्षेत्र के नदी नालों के जल स्तर में उतार चढ़ाव रहा।  

संबंधित समाचार