
हल्द्वानी: सुभाष नगर फीडर में स्थापित होंगे 12.5 एमवी के 2 नए ट्रांसफार्मर
हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी के दिनों में बढ़ते बिजली लोड के चलते आमजन को बिजली कटौती से परेशान होना पड़ता है। ऐसे में ऊर्जा निगम ने लोगों को बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए नया एक्शन प्लान तैयार किया हैं। सुभाष नगर फीडर में बिजली विभाग 12.5 एमवी के 2 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद शहर में ओवरलोड, लो-वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या से शहरवासियों को राहत मिलेगी।
बिजली विभाग सुभाष नगर फीडर में 18-18 टन के 12.5 एमवी के 2 नए ट्रांसफार्मर स्थापित करेगा। ट्रांसफार्मर लगने से सुभाषनगर फीडर में आने वाले वाक वे मॉल, तिकोनिया, नैनीताल रोड, नवाबी रोड, राजपुरा रोड, काठगोदाम व रानीबाग तक के इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में आने वाले 5 सालों तक के लिए लोगों को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। बिजली विभाग नये ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 16 घंटे का शटडाउन लेगा।
इस काम को ऊर्जा निगम सर्दी के मौसम में करने पर विचार कर रहा है। इस पूरे कार्य पर 1.3 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके लिए ऊर्जा निगम बाहरी इंजीनियरों को हायर करेगा। सुभाष नगर फीडर में 2 नए ट्रांसफार्मर स्थापित होने के बाद बिजली व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है।
आने वाले दिनों में शहर की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए ऊर्जा निगम ने योजना बना ली है। इसे जल्द ही धरातल पर उतारा जाएगा। ईई संजय तिवारी ने बताया कि सर्दियों में ट्रांसफार्मरों को लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रांसफार्मर लगने से शहर में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा।
Comment List