लखीमपुर-खीरी: 3293 लाभार्थियों को 19 सितंबर तक मिलेगी आवास की प्रथम किस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दिव्यांग समेत लाभार्थियों के बैंक खाते में धनराशि भेजने की तैयारी 

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जनपद में 2000 दिव्यांग लाभार्थियों, कुष्ठ रोगियों, अनुसूचित जनजाति सहित कुल 3293 लाभार्थियों को 19 सितंबर तक हर हाल में आवास की प्रथम किस्त यानी 40-40 हजार रुपये दिए जाएंगे। लाभार्थियों को आवास बनाने के लिए समय सीमा भी तय कर दी गई है। परियोजना निदेशक ने बताया कि यदि दिव्यांगों को आवास बनाने में कहीं दिक्कत भी आती है, तो ग्राम प्रधान, सचिव से उसकी मदद भी कराई जाएगी। 

जिले भर में कुल 2026 दिव्यांग, 596 थारू जनजाति, 608 दैवीय आपदा प्रभावित, 27 कुष्ठ रोगी सहित 3253 लाभार्थी हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। परियोजना निदेशक शोभनाथ चौरसिया ने बताया कि आवास बनवाने के लिए लाभार्थियों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब उनके बैंक खातों में प्रथम किस्त का पैसा भेजा जा रहा है।

19 सितंबर तक हर हाल में सभी लाभार्थियों का पैसा उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि पैसा भेजने के साथ ही लाभार्थियों का आवास बनना शुरू हो जाए। दिव्यांग लाभार्थी को यदि आवास बनवाने में कहीं भी दिक्कत आएगी तो ग्राम प्रधान और सचिव से उसकी मदद भी कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह पहली बार हुआ है जब दिव्यांगजन के लिए अलग से आवास दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: घर के दरवाजे से युवकों ने तमंचे के बल पर किशोरी का किया अपहरण 

संबंधित समाचार