काशीपुर: आबकारी विभाग ने आठ भट्टियां तोड़ किया 16 हजार लीटर लहन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। आबकारी टीम ने काशीपुर क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर आठ भट्टियां तोड़ी। इस दौरान टीम ने 145 लीटर शराब बरामद की और 16 हजार लीटर लहन नष्ट किया।

बुधवार शाम को आबकारी टीम ने ग्राम बरखेड़ी, रम्पुरा व खाईखेड़ा में खेतों में बनी अवैध शराब की आठ भट्टियों को तोड़ा। इस दौरान टीम ने 145 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। साथ ही 16 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया। वही मौके से आरोपी फरार हो गए।

इस दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक काशीपुर सोनू सिंह, आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर महेन्द्र सिंह बिष्ट, आबकारी निरीक्षक खटीमा नितिन शर्मा, उप आबकारी निरीक्षक माधोराम, महेश पंत, महेश राणा, बिजेन्द्र जीना, जगदीश कुमार, विकास रावत, संजीव कुमार, राजीव कुमार, पवन कुमार, आरिफ, सुनीता, पंकज, दीपक, मंजू व राखी आदि शामिल रहे।

 

अलग-अलग जगहों से पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन युवकों को दबोचा

काशीपुर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिनके पास से पुलिस ने 73 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपियों का आबकारी एक्ट में चालान किया है।

कुण्डेश्वरी चौकी पुलिस ने विश्वकर्मा फैक्ट्री के पास 20 लीटर कच्ची शराब समेत ग्राम खरमासी निवासी मंगल सिंह को गिरफ्तार किया। उधर कुंडा पुलिस ने गश्त के दौरान एक बाईक सवार को 33 लीटर कच्ची शराब के साथ ढेला नदी की तरफ से कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम  दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा निवासी सरवरखेड़ा बताया। वहीं पैगा चौकी पुलिस  ने गश्त के दौरान बांसखेड़ा पुल के नीचे से गिन्नीखेड़ा वाले रास्ते से 20 लीटर कच्ची शराब समेत ग्राम रायपुर खुर्द निवासी तरसेम सिंह सिंह को गिरफ्रतार किया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार व संजीव चौधरी शामिल रहे। 

संबंधित समाचार