Kanpur News: GSVM मेडिकल कॉलेज के 10 डॉक्टरों को वायरल ने बनाया शिकार, इतनी पहुंची डेंगू संक्रमितों की संख्या
कानपुर में वायरल ने 10 डॉक्टरों को बनाया शिकार।
कानपुर में वायरल ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के 10 डॉक्टरों को भी अपना शिकार बनाया। जिले में अब डेंगू संक्रमितों की संख्या 270, मलेरिया के 22 व चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 12 हो गई।
कानपुर, अमृत विचार। घर-घर फैले वायरल बुखार की गिरफ्त में अब डॉक्टर भी आ गए हैं। जीएसवीएम के 10 डॉक्टरों को वायरल ने जकड़ लिया है। गुरुवार को जिले में 15 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई। जबकि 54 लोगों में डेंगू और 144 लोगों मलेरिया के लक्षण पाए गए।
जिले में इस समय फैला वायरल बुखार लोगों की हड्डियों को अधिक प्रभावित कर रहा है, जिस कारण लोगों को चलने-फिरने और उठने व बैठने में काफी दिक्कत हो रही है। वायरल की गिरफ्त में आए मरीजों की भीड़ से सरकारी व निजी अस्पताल भरे पड़े हैं। हैलट में गुरुवार को 400 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे, जिनमें हर तीसरा मरीज वायरल से ग्रस्त था।
मेडिकल कालेज के दस जूनियर डॉक्टर भी वायरल की चपेट में आ गए हैं। प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिंह ने संक्रमित डॉक्टरों को आराम करने की सलाह दी हैं। ओपीडी कक्ष में मौजूद डॉक्टरों को वायरल से ग्रस्त मरीजों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। मेडिसिन ओपीडी में डेंगू व मलेरिया के लक्षणयुक्त रोगियों की भी संख्या काफी रही।
जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने बताया कि गुरुवार को टीम ने 20 से अधिक मोहल्लों में स्थित 4249 घरों का सर्वे किया, जिनमें से 87 घरों में डेंगू के लार्वा पाए गए। जबकि अलग-अलग जगहों पर 54 लोग डेंगू व 144 लोग मलेरिया के लक्षण युक्त मिले, जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
इसके अलावा 15 लोगों की रिपोर्ट डेंगू्, पांच की मलेरिया व पांच लोग की चिकनगुनिया पॉजिटिव आई है। जिले में अब डेंगू संक्रमितों की संख्या 270, मलेरिया के 22 व चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या 12 हो गई है।
जीएसवीएम में बढ़ेगी 33 सीटें
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 33 नए कार्सों की सीटें जल्द ही बढ़ेंगी। इस संबंध में प्राचार्य प्रो संजय काला ने एनएमसी को पत्र लिखा है। प्राचार्य ने बताया कि फॉरेंसिक, बायोमेक्ट्री, आधुनिक सर्जरी समेत विभिन्न कोर्स की 33 सीटें बढ़ाने के संबंध में आवदेन किया है।
