'जो अहंकारी हैं, वो ही सत्ता में हैं', इंडिया गठबंधन को घमंडी कहने पर शशि थरूर का जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। विपक्ष ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मिलकर एक गठबंधन बनाया है, जिसे 'इंडिया' गठबंधन नाम दिया गया है। इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिरोज में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस गठबंधन को लेकर भाजपा लगातार निशाना साध रही है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, 2024 के लोकसभा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा 

बीजेपी ने गठबंधन को 'इंडिया अलायंस' के बजाय 'घमंडी अलायंस' बताया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी विपक्ष को 'घमंडी अलायंस' कहा है। वहीं, प्रह्लाद जोशी के इस बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि अहंकारी लोग खुद सत्ता में बैठे हुए हैं। 

कांग्रेस वरिष्ठ नेता  शशि थरूर ने कहा,"सत्ता का अहंकार बहुत झलक रहा है, इसलिए विपक्ष पर 'घमंड' को मढना अनावश्यक और बेकार है, क्योंकि जो अहंकारी हैं वे ही सत्ता में हैं। यही हम हर दिन देख रहे हैं। मुझे स्पष्ट रूप से लगता है कि हमने गठबंधन का जो नाम दिया है वह उन्हें रास नहीं आ रहा है, इसीलिए इस तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। यहां तक ​​कि 'इंडिया' गठबंधन से उन्हें इतनी दिक्कत है कि देश का नाम सिर्फ भारत रखने पर विचार करना पड़ रहा है। भारत नाम को विशेषाधिकार देने की कोशिश की जा रही है, जबकि हमारे संविधान में दोनों नाम इंडिया और भारत है, तो उनमें से किसी एक का इस्तेमाल करने में क्या समस्या है?"

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु के कई शहरों में एनआईए के छापे, कई परिसरों की तलाशी

संबंधित समाचार