तमिलनाडु के कई शहरों में एनआईए के छापे, कई परिसरों की तलाशी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चेन्नई। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक कथित मामले के सिलसिले में शनिवार सुबह तमिलनाडु के कई शहरों में छापे मारे। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का एक पार्षद भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की कई टीम चेन्नई, कोयंबटूर और तेनकासी में कई लोगों से जुड़े परिसरों की तलाशी ले रही हैं। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, 2024 के लोकसभा और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा 

संबंधित समाचार