Kanpur Crime: दोस्तों संग होटल में रूकी थी महिला, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचा पति, फिर हुआ ये सब

कानपुर में दोस्तों संग होटल में पत्नी के रूकने पर पति ने हंगामा किया।

Kanpur Crime: दोस्तों संग होटल में रूकी थी महिला, बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचा पति, फिर हुआ ये सब

कानपुर के हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में दोस्तों संग होटल में पत्नी के रूकने पर पति ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पति ने धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। पुलिस ने जांच शुरू की।

कानपुर, अमृत विचार। हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में घंटाघर स्थित होटल में दूसरे वर्ग के युवकों संग पत्नी के रुके होने की सूचना पर पहुंचे पति ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं संग पहुंच कर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आरोपित डेटिंग एप के जरिए युवक की पत्नी के संपर्क में थे और उस पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई। जहां बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें शांत कराया।

बर्रा निवासी युवक के मुताबिक शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी घर में बच्चे को पीटकर गहने और नगदी आदि लेकर घर से निकली थी। जानकारी करने पर पता चला कि पत्नी घंटाघर स्थित होटल गौरव पैराडाइज में दूसरे वर्ग के दो युवकों के साथ रुकी हुई है। जिस पर युवक ने बजरंगदल के संयोजक कृष्णा तिवारी को सूचना दी। कुछ ही देर में वह होटल पहुंचे और युवक को पत्नी से मिलाने की बात कही।

आरोप है कि होटल संचालक ने युवकों और युवती को छुपा दिया। होटल के रजिस्टर में भी युवकों और युवती का नाम नहीं था। जिस पर बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कृष्णा तिवारी ने बताया कि युवक महिला से काफी समय से संपर्क में थे। युवक महिला का धर्मांतरण कराना चाहते थे। हरबंस मोहाल थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Advertisement