बदरीनाथ में दुकानदार ने पिस्टल से कर दिए हवाई फायर, 24 घंटे बंद का एलान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बदरीनाथ, अमृत विचार। बदरीनाथ धाम में जीएमवीएन रोड पर स्थित दुकान में स्थानीय युवक खरीदारी के लिए पहुंचे जहां उनकी किसी बात को लेकर दुकानदार से किसी बात को लेकर बहस हो गई, इस बीच दुकानदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायर क दिए। धाम पहुंची नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से भी स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कपड़े लेने दुकान में आए स्थानीय युवकों से बहस के बाद दुकानदार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंके। मामला रात को करीब 11 बजे का बताया जा रहा है। शनिवार को मामला सामने आने के बाद बदरीनाथ थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार विनीत को पूछताछ के लिए बुलाया है।

दुकान में गए स्थानीय युवाओं की तहरीर पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर बदरीनाथ के स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने थाना परिसर में प्रदर्शन कर मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। धाम में दुकानें भी बंद करवाई गई हैं। इधर  नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से भी स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसपी ने दुकानदार के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की बात कही है। इधर, पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह ने बताया कि बदरीनाथ धाम में जीएमवीएन रोड पर स्थित दुकानदार विनीत के पास कुछ स्थानीय लोग खरीदारी के लिए गए।

जहां उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद दुकानदार विनीत ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में फायर झोंके। पिस्टल को सीज कर इसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आरोपी दुकानदार ने भी स्थानीय युवाओं पर छेड़खानी का आरोप लगाकर आत्मरक्षा में हवाई फायर करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

संबंधित समाचार