इंडियन बैंक: बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए शुरू की ‘आईबी साथी’ पहल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में सभी हितधारकों के लिए एक एकीकृत पारिस्थितिकी मुहैया कराने के लिए शनिवार को ‘आईबी साथी’ पहल की शुरुआत की। इंडियन बैंक ने एक बयान में कहा कि 'आईबी समग्र समावेशन के लिए सतत पहुंच और संरेखी प्रौद्योगिकी' (साथी) पहल ग्राहकों को बुनियादी एवं उन्नत बैंकिंग सेवाएं देने के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करने की कोशिश है।

ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश : कांग्रेस के सात अलग-अलग नेता निकालेंगे जनाक्रोश यात्राएं

इसमें बैंकिंग प्रतिनिधि अहम भूमिका निभाएंगे। बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस एल जैन ने कॉरपोरेट कार्यालय में इस पहल की शुरुआत की। इस पहल के जरिये इंडियन बैंक कुछ निर्धारित शाखाओं में प्रतिदिन न्यूनतम चार घंटे के लिए बुनियादी बैंकिंग सेवाएं देना चाहता है जबकि उसके बैंकिंग प्रतिनिधि सीधे ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान करेंगे।

इंडियन बैंक ने मार्च, 2024 तक लगभग 5,000 बैंकिंग प्रतिनिधि तैनात करने की योजना बनाई है और इससे बैंक की पहुंच और उपलब्धता बढ़ने की उम्मीद है। सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक के फिलहाल करीब 10,750 बैंकिंग प्रतिनिधि और 15 कॉरपोरेट कारोबार प्रतिनिधि हैं।

ये भी पढ़ें - MP : एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सहित पावर कोच पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं

संबंधित समाचार