Kanpur Fire: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, स्टोर रूम का सामान जलकर खाक, पांच दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

कानपुर के बेकनगंज के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग।

Kanpur Fire: रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, स्टोर रूम का सामान जलकर खाक, पांच दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

कानपुर के बेकनगंज थानाक्षेत्र के रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने से स्टोर रूम का सारा सामान जलकर खाक हो गया। दमकल की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज थानाक्षेत्र के अलफीजा कैंटर्स एंड रेस्टोरेंट के स्टोर रूम में शनिवार सुबह आग लग गई। स्टोर से धुआं उठता देख लोगों ने रेस्टोरेंट मालिक व दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

तलाक महल निवासी मो. इमरान का नूर अल मदीना बिल्डिंग के नीचे हिस्से में अलफीजा कैंटर्स एंड रेस्टोरेंट नाम से रेस्टोरेंट है। रोजाना की तरह शुक्रवार रात को वह रेस्टोरेंट बंद करके वापस घर आ गए थे। शनिवार सुबह किसी ने उन्हें सूचना दी कि रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में वह मौके पर आए। जहां स्टोर से धुआं निकलता देखा। इस पर उन्होंने फौरन दमकल विभाग को सूचना दी।

इधर, कर्नलगंज और लाटूश रोड से पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। हालांकि आग लगने से स्टोर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। रेस्टाेरेंट मालिक ने आग से लाखों रुपये के नुकसान की बात कहीं है।

Post Comment

Comment List

Advertisement