ब्रिटेन में एशियन अचीवर्स अवार्ड विजेताओं में शामिल हुई गायिका कनिका कपूर

ब्रिटेन में एशियन अचीवर्स अवार्ड विजेताओं में शामिल हुई गायिका कनिका कपूर

लंदन। भारतीय गायिका कनिका कपूर, ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों और उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय मूल के लोग इस साल लंदन में एशियन अचीवर्स अवार्ड्स (एएए) विजेताओं में शामिल हैं। कपूर को एक संगीतकार के रूप में संगीत में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एनएचएस बेक्सले की चीफ क्लिनिकल ऑफिसर डॉ. निक्की कनानी ने ‘प्रोफेशनल ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता है।

Image

 इसके अलावा, स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर सलमान देसाई को उत्तर पश्चिम एम्बुलेंस सेवा के लिए, और डॉ. ललिता अय्यर को कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लक्ष्य के साथ काम करने के उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार रात आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए एक संदेश में कहा, ‘‘एशियन अचीवर्स अवार्ड्स हमें ब्रिटेन में ब्रिटिश एशियाई लोगों की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना करने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं।’’

 'बेबी डॉल' और 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे गीत गाने वाली गायिका कनिका कपूर ने कहा, ‘‘ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुद इन पुरस्कारों की सराहना की है। बदलाव लाने वाले लोगों से भरे कमरे में खुद को पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।’’ कला और संस्कृति श्रेणी में, ब्रिटिश भारतीय संगीतकार जसदीप सिंह देगुन को पुरस्कृत किया गया। 

डॉ. हैरेन झोटी ओबीई ने ब्रिटिश विज्ञान और नवाचार में सबसे आगे रहने के लिए ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार जीता। अन्य विजेताओं में वर्ष के उद्यमी के रूप में तानी दुले, सामुदायिक सेवा के लिए कलाकार और फोटोग्राफर पॉलोमी देसाई और मीडिया श्रेणी में प्रसारक अनिला धामी शामिल हैं। ब्रिटिश रियल एस्टेट उद्योग और धर्मार्थ क्षेत्र में उनके कार्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट ट्रॉफी शशिकांत के. वेकारिया को प्रदान किया गया। 

ये भी पढ़ें:- XL Bully Dog: ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने अमेरिकन एक्सएल बुली ब्रीड के कुत्तों को किया बैन, बोले- बच्चों के लिए खतरा

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू