.jpg)
किश्तवाड़ में आतंकवादी गतिविधि पर नजर रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात
जम्मू। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के लगातार चौथे दिन जारी रहने के बीच किश्तवाड़ के ऊंचाई वाले इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं ताकि पीर पंजाल पर्वत श्रेणी में आतंकवादियों की किसी भी गतिविधि पर नजर रखी जा सके। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोकेरनाग के जंगली इलाकों में बुधवार से ही गोलीबारी जारी है। इस इलाके में बुधवार को मुठभेड़ में तीन सैन्यकर्मियों और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।
किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने कहा, ‘‘पिछले तीन दिनों से सिंहपोरा के ऊंचाई वाले इलाकों में पुलिस और सेना के पर्याप्त जवान तैनात हैं और इलाके पर हमारा नियंत्रण है।’’ सिंहपोरा किश्तवाड़ को कोकेरनाग से जोड़ता है, लेकिन 12,500 फुट ऊंची सदना चोटी पर भारी बर्फबारी के कारण पीर पंजाल के दोनों किनारों के बीच की सड़क आमतौर पर सर्दियों के दौरान अवरुद्ध हो जाती है। फिलहाल सालभर आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2009 से 10.3 किलोमीटर लंबी वेलू-सिंहपोरा सुरंग निर्माणाधीन है।
अनंतनाग जिले के गडोले में घने जंगल से आतंकवादियों को बाहर निकालने का अभियान शनिवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। तीन सैन्यकर्मियों और एक पुलिस अधिकारी की हत्या करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने और उन्हें ढेर करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की सेवा ली जा रही है। आतंकवादियों से मुठभेड़ में बुधवार को मेजर आशीष ढोचक, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, एक अन्य सैनिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट शहीद हो गए थे।
ये भी पढे़ं- बिहार: गया में पितृपक्ष मेला के लिए हुआ कंट्रोल रूम का शुभारंभ
Related Posts
.jpg)
Comment List