बिहार: गया में पितृपक्ष मेला के लिए हुआ कंट्रोल रूम का शुभारंभ

बिहार: गया में पितृपक्ष मेला के लिए हुआ कंट्रोल रूम का शुभारंभ

गया। बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आज कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने शनिवार को यहां मेला क्षेत्र के कई स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण को लेकर विचार जारी, कार्य समिति की बैठक में कुछ सदस्यों ने की राय जाहिर 

इस दौरान उन्होंने शहर के चांदचौरा मुहल्ला स्थित संवास सदन समिति के प्रांगण में बनाए गए कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पितृपक्ष मेला-2023 को देखते हुए कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया है। नेहरू युवा केंद्र के सदस्य इस कंट्रोल रूम में कार्यरत होते हैं, जो पितृपक्ष मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सहायता करते हैं।

इस कंट्रोल रूम के माध्यम से तीर्थयात्रियों को लाभ मिलेगा। अक्सर यह देखा जाता है कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण बच्चे या बुजुर्ग अपनों से खो जाते हैं। ऐसे में इस कंट्रोल रूप के माध्यम से सूचना देने पर उनकी खोजबीन होती है और बहुत सहायता मिलती है। ऐसे में यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। ़

डॉ. त्यागराजन ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भी सूचनाओं के आदान-प्रदान में कंट्रोल रूम से सहायता मिलती है। इसके अलावा गांधी मैदान में तीर्थयात्रियों के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है, जहां तीर्थ यात्रियों के लिए आवासन की व्यवस्था की गई है। साथ ही अनेक तरह की सुविधा भी यहां मिलेंगी।

ये भी पढ़ें - ‘हरितालिका तीज’ पर बहुएं चली मायके, घर आयी बेटियां, महिलाएं करेंगी 24 घंटे का कठोर निर्जला व्रत 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

बहराइच : दो गांव से चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की संपत्ति उड़ाई, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा 
बरेली: जोगी नवादा से शांतिपूर्ण तरीके से निकला ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस, चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा
Chitrakoot: महिला संबंधी अपराधों में दोषियों को जल्द दिलाएं सजा, डीएम ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए ये निर्देश
'महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश', PM मोदी का विपक्ष पर हमला
Pakistan: सिंध प्रांत में रॉकेट लॉन्चर के खोल में विस्फोट से नौ लोगों की मौत
रामनगर: परमिट शुल्क में वृद्धि से भड़के कार्बेट के जिप्सी चालक

Advertisement