Auraiya: युवक की मौत… महिला के साथ हुआ था फरार, हत्या का आरोप, थाने में परिजनों ने किया हंगामा, जानिए पूरा मामला
औरैया में संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत।
औरैया में संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया।
औरैया, अमृत विचार। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम सूनीखेड़ा में एक 19 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ढाक के पेड़ के नीचे मिला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मृतक के पिता ने महिला के परिजनों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। वहीं, मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने गांव के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
गांव सूनीखेड़ा निवासी सत्यम पुत्र राजेश सिंह का शव रविवार सुबह 6 बजे गांव के बाहर ढाक के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की। सत्यम के गले मे एक काला दुपट्टा बंधा हुआ था। पुलिस जांच-पड़ताल करने के बाद शव को थाना ले आई। उच्चाधिकारियों समेत फोरेंसिक टीम को सूचना दी गई। मौके पर कोतवाली बिधूना, थाना सहार, कुदरकोट का फोर्स मौके पर मौजूद रहा।
मौके पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर सिंह, सीओ अशोक कुमार व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। एसपी ने सीओ बिधूना व थानाध्यक्ष बेला को निष्पक्ष जांच के लिए निर्देशित किया है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर से फटा हुआ पुराना दुपट्टा जो पेड़ से बंधा था व चप्पल एक पानी की बोतल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि मामला संदिग्ध है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। मृतक के पिता ने महिला के परिवारीजनों ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता राजेश सिंह ने बताया कि विगत चार सितंबर को मेरा बेटा सत्यम दिल्ली से घर आने को निकला था। दूसरे दिन सुबह बेटे ने फोन किया कि हम अब घर नही आ रहे है। जिसके बाद पुत्र की खोजबीन की तो कही पता नही चला।
जिसके बाद 7 सितंबर को पिता ने बेला थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू की। वहीं, 13 सितंबर को मैनपुरी जनपद के भोगांव कोतवाली पुलिस ने लड़के को एक महिला के साथ भरथना से हिरासत में लेकर 14 सितंबर को दोनों का आपस में समझौता कराकर घर भेज दिया। जिसके बाद सत्यम घर आ गया।
शनिवार शाम 7 बजे सत्यम शौच के लिए खेत की तरफ गया था। काफी देर तक वापस न लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन जब उसका कही पता नही चला। तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की। रविवार सुबह गांव मे पाइप लाइन बिछा रहे मजदूरों ने गांव के बाहर सत्यम के शव को फंदे से बंधा एक ढाक के पेड़ के नीचे देखा तो परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
शव उठा ले जाने पर थाने में परिजनों ने किया हंगामा
युवक की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और शव को थाना ले आई। परिजन गांव के लोगों के साथ थाना पहुंच गये और हंगामा करने लगे। मामला बढ़ते देख मौके पर सीओ बिधूना अशोक कुमार ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया। सीओ ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
